रामगढ़: *बुधवार को रामगढ़ जिले के 12 वें उपायुक्त के रूप में सुश्री माधवी मिश्रा ने निवर्तमान उपायुक्त श्री संदीप सिंह से विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस दौरान जिले के निवर्तमान उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सुश्री माधवी मिश्रा का परिचय जिले के अधिकारियों से कराते हुए उन्हें जिले में हो रहे विकास कार्यो से अवगत कराया।**पदभार ग्रहण करने के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने कहां की वर्तमान में कोरोना संक्रमण को रोकना एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।**मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिले के वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।*