देवघर । साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठग के विरुद्ध छेड़े गए इस मुहिम में कुल 15 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सुचना मिली कि विभिन्न थाना क्षेत्रो में फर्जी ग्राहक सेवा अधिकारी बन कर लोगो को ठगे जा रहा हैं और भोली भाली जनता की गाढ़ी कमाई को हजम किये जा रहा हैं। सुचना पर एसपी श्री सिंह ने साइबर डीएसपी नेहा बाला व मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया और मधुपुर थाना क्षेत्र के केशरगढ़ा , पथरोल थाना क्षेत्र के पथरा, एवं पत्थड्डा ओपी के बरदेही में छापेमारी कर कुल 15 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग विभिन्न कस्टमरों को फर्जी मोबाइल नंबर से केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगते हैं साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एप्प के साइट पर छेड़छाड़ कर तथा फ़ोन पे कस्टमर को कैश बैक तथा अन्य ई वॉलेट पर कैश बैक व रिवॉर्ड के नाम पर मोटी रकम की कमाई का प्रलोभन देकर उससे ठगी करते थे। इतना ही नही ये लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने एवं चालू करने के लिए उसे अपने जाल में फंसा लेते है और उसके मोबाइल पर ओटीपी भेज कर उससे हासिल कर उसके खातों को मिनटों में खाली कर देते हैं। ये लोग लोगों के आधार कार्ड, एटीएम कार्ड के बंद होने की बात कहकर झांसे में ले लेते हैं और उससे सीवीवी नंबर, एटीएम नंबर आदि ले लेते हैं और उसे बड़ी आसानी से चुना लगा देते हैं। इतना ही नहीं येलोग इतना शातिर है कि विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट एप के पर भी मनी रिक्वेस्ट भेज कर उसे ओटीपी ले लेते हैं और उसके खातों को पलक झपकते ही साफ कर देते हैं। येलोग एप्प के साइट पर जाकर उससे छेड़छाड़ करते हैं और ग्राहक सेवा अधिकारी के नंबर पर अपना नंबर एडिट कर ग्राहकों को बड़ी आसानी से फंसा लेते हैं। इनलोगों के पास से इसके पास से 21 मोबाइल, 28 सिम व 01 एटीएम व 04 पासबुक भी बरामद किया हैं। आपराधिक इतिहास के बारे में पूछने पर डीएसपी श्री जामुदा ने बताया कि एक गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार दास साइबर थाना कांड संख्या 49/2019 के नामजद आरोपी हैं वहीं शेष अन्य के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही हैं। अभी जानकारी अभी नही मिली हैं।मिलते ही बता दिया जाएगा कि ये लोगों का आपराधिक इतिहास हैं या नही। पूछताछ जारी हैं।*गिरफ्तार साइबर आरोपियों का नाम*गिरफ्तार साइबर आरोपियों में से पंकज कुमार दास, निरंजन कुमार दास, सिकंदर दास, किशन साह, अभिषेक कुमार दास, अजित दास, संदीप कुमार दास, राजीव भारती, सुनील कुमार दास, अजित कुमार दास, रोहित कुमार दास, संदीप कुमार दास, अमित कुमार दास, राहुल कुमार दास, विकास कुमार दास शामिल हैं।*छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी का नाम*छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी नेहा बाला के अलावे साइबर थाना प्रभारी सुधीर पोद्दार, साइबर इंस्पेक्टर महेंद्र दास, एसआई,पंकज कुमार निसाद, संगीता रजवार, मनोज मुर्मू, रूपेश कुमार, स्वरूप भंडारी अघनु मंडल, आतिश कुमार तथा अन्य आरक्षी शामिल थे।