13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - कृषि,पशुपालन सहकारिता एवं श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक...

साहिबगंज – कृषि,पशुपालन सहकारिता एवं श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास शिवा यादव की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों के साथ कृषि, पशुपालन सहकारिता एवं श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सहकारिता पदाधिकारी से जिले में अवस्थित लैंप्स की संख्या, अभी तक प्राप्त हुए धान अधिप्राप्ति की जानकारी आदि ली।समीक्षा करते हुए उन्होंने सरकार सहकारिता पदाधिकारी को 07 दिनों के अंदर किसानों से धान अधिप्राप्ति संबंधित कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने धान अधिप्राप्ति के बाद किए गए भुगतान की समीक्षा भी की। इसी क्रम में उन्होंने भुगतान से बचे हुए किसानों को 07 दिनों के भीतर भुगतान की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लाभ हेतु चलाए जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के मद्देनजर जमीन से जुड़े हुए सभी विभाग किसानों के हित के लिए तत्परता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने के लिए अपना पदाधिकारी एवं कर्मी अपना पूर्ण योगदान देना सुनिश्चित करें, ताकि किसान इन सभी योजनाओं का फायदा ले सके एवं कृषि के जरिए जिले को विकास के नए आयाम पर पहुंचा सके।बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कृषि पदाधिकारी से अभी तक जिले में किसानों को वितरित किए गए केसीसी से संबंधित जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने सभी बैंकों से केसीसी का रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया। वहीं कृषि पदाधिकारी से बीज वितरण आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि किसानों को प्रखंड स्तर पर ज्यादा से ज्यादा किसानों को केसीसी ऋण का लाभ दिलाएं एवं ससमय बीज वितरण करें।बैठक के दौरान पशुपालन से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा भी की गई जिसमें सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत 256 यूनिट पशु वितरित किया जा चुका है साथ ही बकरी पालन से संबंधित योजना में 380 यूनिट बकरी का वितरण अगस्त महीने में किया जाएगा।*समीक्षा बैठक के पश्चात उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिला गव्य विकास सह पशुपालन पदाधिकारी रतन कुमार दुबे के रिटायरमेंट पर उनके सरकारी कार्य अवधि को ईमानदारी एवं पूरी निष्ठा से निभाते हुए पूर्ण करने हेतु धन्यवाद दिया। इस अवसर पर गव्य विकास पदाधिकारी श्री दुबे ने उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपायुक्त महोदय के मार्गदर्शन में उन्हें कार्य करने का मौका मिला तथा समय समय पर उनसे बेहतर कार्य करने हेतु मदद मिली यह उनके लिए गर्व का विषय है।

Most Popular

Recent Comments