खूंटी – आज उपायुक्त श्री शशि रंजन(भा.प्र.से) द्वारा अड़की प्रखण्ड का दौरा किया गया। इस दौरान प्रखण्ड कार्यालय व स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री हेमन्त सती(भा.प्र.से) उपस्थित थे। मौके पर उपायुक्त द्वारा वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बंध में जानकारी ली गयी। उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के क्रम में चिकिसकों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि किसी भी परिस्थिति में उनके द्वारा कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कोताही बरतने वालों पर विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी को सचेत रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।*प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों/कर्मियों के साथ बैठक आयोजित*====================इसी क्रम में अड़की प्रखण्ड कार्यालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मुख्य रूप से सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी क्षेत्र भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लें। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों को धरातल पर उचित रूप प्रदान करने के लिए आवश्यकता है कि सभी योजनाओं व कार्यों का निरन्तर अनुश्रवण किया जाय।