साहिबगंज – covid-19 के मद्देनजर ज़िले में विभिन्न जगहों पर काँटेन्मेंट ज़ोन बनाया गया है।किसी भी जगह पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलते ही covid-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए एहतियातन जिला प्रशासन द्वारा काँटेन्मेंट ज़ोन का निर्माण किया जा रहा है।फ़िलहाल ज़िले में 33 काँटेन्मेंट ज़ोन कार्यरत हैं, जिनमे सेबड़तल्ला मंडरो,डेढ़गामा सोहनपुर राजमहल,हबीबपुर नगर परिषद साहिबगंज,छोटी कोदर्जनना साहिबगंज सदर,पुरानी साहिबगंज,मीर नगर बेगमगंज उधवा,केस्टोपुर राधानगर उधवा,केलाबाड़ी साहिबगंज,हबीबपुर नगर परिषद साहिबगंज,इमली टोला साहिबगंज,सत्तार टोला राधानगर,छोटा लोहांडा बोरियो,छोटी कोदर्जनना,गुल्ली भट्टा साहिबगंज,कृष्णानगर साहिबगंज,चौधरी कॉलोनी साहिबगंज,नया बस्ती मंगल हाट साहिबगंज,नॉर्थ कॉलोनी साहिबगंज,रेलवे कॉलोनी झरना टोला क्षेत्र साहिबगंज,पुरानी साहिबगंज में एक और कंटेनमेंट एवं बफर जोन,तिकार टोला मंगलहाट राजमहल,रसलपुर दहला वार्ड नंबर 1, 4 साहिबगंजरसलपुर दहला वार्ड नंबर 2, 4 साहिबगंज,नया टोला एआईसीटीई साहिबगंज,जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर 22 साहिबगंज,चैती दुर्गा वार्ड नंबर 2 वार्ड नंबर 17 साहिबगंज,केलाबाड़ी पोखरिया साहिबगंज,बोरियों गिद्धकॉल,मुर्गबानी बोरियो,बिशनपुर ताला टोला बोरिओ,बिशनपुर प्रधान टोला बोरियों,पूर्वी उधवा राधानगर उधवा,अमानत दियारा राधानगर उधवा में काँटेन्मेंट एवं बफ़र ज़ोन है।इन काँटेन्मेंट ज़ोन को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है तथा यहां सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है वही इन सभी कंटेनमेंट एवं बफर जोन में मेडिकल टीम द्वारा समय-समय पर स्क्रीनिंग एवं लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है । संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उनका सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है साथ ही क्षेत्रों में आने वाले घरों को 1% हाइपोक्लोराइट केमिकल द्वारा सैनिटाइज कर सुरक्षित किया जा रहा है।जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक है तथा यहां मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की जा चुकी है । वही कंटेनमेंट एवं बफर जोन के अंदर आने वाले परिवारों को राशन सामग्री जिला प्रशासन द्वारा मुहैया किया जा रहा है एवं प्रशासन इनकी व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रहा है ।