विश्व आदिवासी दिवस 2021 के अवसर पर आज पोखरिया स्थित टाउन हॉल में बिरसा किसान के सम्मान में केसीसी एवं मुख्यमंत्री पशुधन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राज्यस्तर पर आयोजित कार्यक्रम में झारखंड सरकार द्वारा 27 प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई। वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने राज्य वासियों को आदिवासी दिवस की सुभकामनाएँ देते हुए संबोधित भी किया।जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपायुक्त, बोरियों विधायक, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता भेंट भी किया गया।■कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के कर कमलों से परिसंपत्ति का हुआ वितरण…..विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत उपायुक्त रामनिवास यादव, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद द्वारा परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया।■जेएसएलपीएस एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सखी मंडल समूह की महिलाओं को किया गया लाभान्वित……ग्रामीण विकास विभाग एवं जेएसएलपीएस के अभिसरण से ज्योति आजीविका सखी मंडल समूह के 562 लाभुकों को 1 लाख रुपये प्रति के हिसाब से कैश क्रेडिट लिंकेज का लाभ दिया गया।सनत बड़ा आजीविका सखी मंडल समूह की 305 महिला लाभार्थियों को 15000 रुपए के हिसाब से 45.75 लाख रुपये का रिवाल्विंग फंड दिया गया।जीवन दहाड़ सखी मंडल समूह के 353 लाभार्थियों को ₹25000 के हिसाब से 88.25 लाख रुपए का कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड दिया गया।साथ ही 06 महिलाओं को जॉब रिसोर्स पर्सन किट, 05 महिलाओं को आजीविका पशु सखी किट, 03 महिलाओं को आजीविका कृषक मित्र किट भी प्रदान किया गया।