साहिबगंज अंतर्गत सभी प्रखंडों में प्रधानमंत्री नरेंदमोदी का “आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद” का कार्यक्रम लाइव प्रसारण ज़िले के सभी संकुल संगठन/ग्राम संगठन और सखी मंडलों में आयोजित किया गया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने आत्मनिर्भर नारी-शक्ति से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों से बातचीत की।इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना में जिस प्रकार से हमारी बहनों ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से देशवासियों की सेवा की वो अभूतपूर्व है। मास्क और सेनेटाइज़र बनाना हो, ज़रूरतमंदों तक खाना पहुंचाना हो, जागरूकता का काम हो, हर प्रकार से आपकी सखी समूहों का योगदान अतुलनीय रहा है।साहिबगंज से भी विभिन्न प्रखंडों जैसे हाजीपुर आजीविका महिला संकुल संगठन तालझारी क्लस्टर, बरहेट कलस्टर,राजमहल क्लस्टर एवं क्लस्टर से जुड़ी महिलाओं ने भी वेबकास्ट के ज़रिए जुड़ कर पीएम को सुना।मौके पर विभिन्न प्रखंडों से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं जेएसएलपीएस के कर्मीगण उपस्थित थे।