रामगढ़: मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने पतरातू प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पालू पंचायत में बने पंचायत ग्रोथ सेंटर एवं पतरातु डैम परिसर का निरीक्षण किया।पालू पंचायत में बने पंचायत ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान सहायक अभियंता भवन प्रमंडल रामगढ़ श्री संजय कुमार ने उपायुक्त को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री खनिज कल्याण क्षेत्र योजना के तहत डीएमएफटी मद से पालू पंचायत में बने पंचायत ग्रोथ सेंटर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। सेंटर पर कुल 44 दुकाने हैं जिनके माध्यम से आसपास के 3 पंचायतों में रह रहे लोगों को सीधा लाभ होगा। इस संबंध में उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं अंचल अधिकारी पतरातू श्री शिव शंकर पांडे को पंचायत ग्रोथ सेंटर की दुकानों के लिए किराया निर्धारित कर संचालन शुरू करने के संबंध में महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।पालू पंचायत स्थित पंचायत ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण करने के उपरांत उपायुक्त के द्वारा पतरातू डैम परिसर का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस दौरान उपायुक्त ने पतरातू डैम में बैरिकेडिंग करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके साथ ही उपायुक्त ने पतरातू प्रखंड स्थित पलानी झरना का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने पलानी झरना को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने हेतु वहां मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय, पेयजल, पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीढ़ियों पर रेलिंग स्थापित करने नेट लगाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान उप विकास आयुक्त, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल रामगढ़, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू, अंचल अधिकारी पतरातू, प्रबंधक पतरातु लेक रिजॉर्ट, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों सहित अन्य उपस्थित थे।