18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - हर घंटे बाढ़ प्रभावित इलाकों में 500 फूड पैकेट वितरित...

साहिबगंज – हर घंटे बाढ़ प्रभावित इलाकों में 500 फूड पैकेट वितरित करने का दिया निर्देश

माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार सचिव आपदा प्रबंधन विभाग श्री अमिताभ कौशल, सचिव जलसंसाधन विभाग श्री प्रशांत कुमार एवं कृषि विभाग एवं भूमि संरक्षण निदेशक सुभाष सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से साहेबगंज ज़िले में बाढ़ के हालात को देखते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविर का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय साहिबगंज में बने राहत शिविर का जायजा लेते हुए पदाधिकारियों को प्रभावित लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव एवं जल संसाधन विभाग के सचिव एवं कृषि विभाग एवं भूमि संरक्षण निदेशक द्वारा टाउन हॉल में बने राहत शिविर का भी जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री अमिताभ कौशल ने स्वयं प्रशासन द्वारा बनाए गए फूड पैकेट का जायजा लेते हुए, सभी प्रभावित इलाकों में लोगों के जरूरत के मुताबिक जरूरी खाद्य सामग्री लगातार वितरित करते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को हर घंटे बाढ़ प्रभावित इलाकों में 500 फूड पैकेट वितरित करने एवं हर घंटे उन्हें रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।इसी संबंध में उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहें एवं लोगों की समस्याएं से रूबरू होते हुए उन्हें तत्काल सुविधाएं देने का कार्य करें एवं आपदा प्रबंधन में निहित नियमों का पालन करते हुए बाढ़ पीड़ितों को त्वरित राहत देने का निर्देश दिया।

Most Popular

Recent Comments