आज बालिका आदर्श विद्यालय, खूंटी ऑडिटोरियम में उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में जिले के सभी डॉक्टरों के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से अनुमण्डल पदाधिकारी, सिविल सर्जन व अन्य उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने सभी एम.ओ.आई.सी व डॉक्टरों को विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक व उचित दिशा- निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सभी ने संक्रमण काल में सराहनीय कार्य किये हैं। उसी प्रकार सभी डॉक्टरों को अनुशासित रूप से समय पर अस्पतालों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की ससमय जांच करते हुए उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें। ■ *स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के साथ-साथ बुनियादी सुविधाएं को सुदृढ़ करना है उद्देश्य, ताकि जिलेवासियों को इसका लाभ मिल सके:- उपायुक्त…*==================== इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराया जाय। जिला प्रशासन इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं व सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाया जाएगा ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सके। आगे उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टरों की जिम्मेदारी है कि सेवा भाव के साथ आमजनों की स्वास्थ्य सुरक्षा व सुविधाओँ का ध्यान रखें। इसके लिए सभी पी.एच.सी व सी.एच.सी में संसाधनों व उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण करना चाहिए। किसी भी स्थिति में कार्य के प्रति लापरवाही न बरतें। हम सभी की सामुहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हम अपने स्तर से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ कर सकें।