बोकारो :- वैश्विक महामारी कोविड-19 के मामले पिछले कुछ दिनों से बोकारो जिला में धीरे धीरे तेजी बढ़ रहा हैं, इन सबके बीच आज दिनांक 22 जुलाई 2020 को बोकारो जिला के लिए बेहद अधिक सुखद पल रहा जब एक साथ 29 कोरोना (कोविड-19) मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर लौटे। इनमें से कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी 44 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-2/C निवासी 44 वर्षीय पुरुष, सरस्वती नगर चास के 18 वर्षीय पुरुष, बृंदावनपुर के 33 वर्षीय पुरुष, चास प्रखंड हरला थाना के 28 वर्षीय पुरुष, कैलाशनगर के 25 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-11 के 28 वर्षीय पुरुष, आजाद नगर सिवनडीह के 26 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-1/C के 26 वर्षीय पुरुष, सरदार कॉलोनी के 32 वर्षीय पुरुष, बांधगोरा चास के 29 वर्षीय पुरुष, कोऑपरेटिव कॉलोनी के 40 वर्षीय पुरुष, शिव शक्ति नगर चास के 47 वर्षीय पुरुष, दूधी बाजार चास के 29 वर्षीय पुरुष, गुरुद्वारा चास के 43 वर्षीय पुरुष, गुरुद्वारा चास के 32 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-8/A के 35 वर्षीय पुरुष, डीटीओ ऑफिस बोकारो के 34 वर्षीय पुरुष, मेन रोड चास के 68 वर्षीय पुरुष, मेन रोड चास के 54 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 2/C के 50 वर्षीय पुरुष, ललपनिया गोमिया के 30 वर्षीय पुरुष, कथारा गोमिया के 24 वर्षीय पुरुष, बंसीडीह चास के 32 वर्षीय महिला, सेक्टर 11/C के 28 वर्षीय महिला, जोधाडीह मोड़ चास के 52 वर्षीय महिला, सेक्टर 12 हनुमान नगर के 24 वर्षीय महिला, मेन रोड चास के 35 वर्षीय महिला एवं सेक्टर 4/A के 35 वर्षीय पुरुष शामिल है। इन सभी मरीजो का कोविड-19 टेस्ट दो बार निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देते हुए उनको घरों की ओर रवाना किया गया।कल दिनांक 21 जुलाई, 2020 की देररात को प्राप्त रिपोर्ट में कुल 879 निगेटिव प्राप्त हुआ है जो और भी सुखद स्थिति माना जा रहा है।*■ सभी स्वस्थ मरीजों को उपायुक्त ने गुलदस्ता तथा मेडिकल किट देकर उनके घरों की ओर उन्हें रवाना किया-*बोकारो जनरल अस्पताल में इलाजरत 29 संक्रमित मरीज जिला प्रशासन के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने के उपरांत स्वस्थ होकर आज अपने घरों की ओर लौटे। सभी स्वस्थ मरीजों को उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने गुलदस्ता तथा मेडिकल किट प्रदान कर उनके घरों की ओर उन्हें रवाना किया। अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह, अंचल अधिकारी चास श्री दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, सिविल सर्जन बोकारो श्री अशोक कुमार पाठक, डीपीएलआर, बोकारो श्री पीएन मिश्रा, निदेशक बोकारो जनरल अस्पताल डॉ एके सिंह, कोविड-19 वार्ड के प्रभारी डॉ राकेश कुमार गौतम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती समेत उपस्थित तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों ने ताली बजाकर मरीजों का अभिनंदन किया तथा उन्हें गुलदस्ता एवं मेडिकल किट देकर किया विदा।*■ सामाजिक सहभागिता से ही कोरोनावायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है, एसडीओ चास के नेतृत्व में गठित होगी निगरानी टीम-*उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने स्वस्थ हुए मरीजों से कहा कि आप सभी कोविड-19 के संक्रमण को करीब से देखे हैं तथा संक्रमण के दौरान जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ साथ आप सभी की समझदार एवं सावधानी के कारण ही कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में हम सभी को सफलता मिली है। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ लोगों का स्वस्थ होना यह इस बात का संकेत देता है कि जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ बोकारो जनरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी भी इस वैश्विक महामारी के खिलाफ अच्छी तरीके से लड़ाई लड़ रहे हैं। आप सभी स्वस्थ हुए लोग अपने आसपास के लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करें तथा 14 दिन के कोरेंटिन अवधि को नियंता पूर्वक पालन करें साथ ही साथ सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करें। बोकारो जिला में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की सहभागिता अति आवश्यक है अतः इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक सहभागिता अत्यंत आवश्यक है तभी हम इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल कर सकते हैं। कोरोनावायरस पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सामाजिक सहभागिता बनाते हुए निगरानी टीम का गठन किया जाएगा जो लगातार कोविड-19 के संक्रमण पर नजर रखेगी तथा लोगों को समय-समय पर जागरुक करने का कार्य करेगी।*■ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर सामाजिक सहभागिता से गठित की जाएगी निगरानी टीम-*उपायुक्त श्री राजेश सिंह के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु जिला एवम प्रखंड स्तर पर निगरानी दल का गठन किया है ये टीम विभिन्न चौक चौराहो पर राज्य सरकार द्वारा प्राप्त गॉइड लाइन में निहित प्रावधान (यथा ) सामजिक दुरी बनाए रखना / मास्क का प्रयोग / दुकानों पर एक समय में 5 व्यक्तियों से अधिक की भीड़ ना होना आदि पर निगरानी रखेगी। शहरी क्षेत्र के लिए जिला सर्विलांस टीम का गठन किया गया है जिसमे एक दंडाधिकारी, एक सहायक एवं दो पुलिस कर्मी रहेंगे। सभी चौक चौराहा, बाजार समिति, सप्ताहिक हाट बाजार में सामाजिक दुरी का पालन एवम मास्क का प्रयोग का निरीक्षण करेंगे अगर मास्क के प्रयोग का अनुपालन नहीं किया जाता है तो आर्थिक दंड अधिरोपित करेंगेंl अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से प्रतिदिन किन्ही चिन्हित चौक चौराहों का निरीक्षण करेंगे उसी तरह सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों, बैंक, राशन वितरण दुकान, दवा दुकान, डेली मंडी का निगरानी कर प्रतिदिन का प्रतिवेदन फोटोग्राफ के साथ देना सुनिश्चित करेंगे।*■ कोविड-19 का जांच अब ट्रूनेट से बोकारो जनरल अस्पताल में भी होगा-*सिविल सर्जन बोकारो श्री डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु बड़े पैमाने पर बोकारो जिला में कोविड-19 जांच कराया जा रहा है जांच का स्तर बढ़ाने से वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है। वायरस के संक्रमण को रोकने तथा संक्रमित लोगों के बेहतर इलाज हेतु बोकारो जनरल अस्पताल में कोविड-19 के जांच हेतु मशीन ट्रूनेट स्थापित किया जा रहा है ताकि मरीजों को समय पर जांच की सुविधा मिल सके साथ ही साथ उनका उपचार बेहतर तरीके से हो सके।