लोहरदगा/पेशरार – उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा आज पेशरार प्रखण्ड में चल रहे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त द्वारा नवनिर्मित प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया और ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल को प्रखण्ड सह अंचल भवन के छत में आयी खराबी को अविलंब ठीक कराने का निदेश दिया गया। पेशरार एक्शन प्लान के तहत क्षेत्र में बन रहे पुल-पुलिया का भी निरीक्षण उपायुक्त द्वारा किया गया और क्षेत्र में रोड कनेक्टीविटी और नेटवर्क कनेक्टिविटी को बढ़ाने के निदेश दिये।मूंगो-शाहीघाटी सड़कउपायुक्त के द्वारा मूंगो-शाहीघाटी के बीच बन रही चार किमी की सड़क की कार्यप्रगति का निरीक्षण किया गया। इसमें आरईओ के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि इस सड़क में तीन नदियां हैं जिनपर पुल बनाने का कार्य किया जाना है। एक नदी के उपर पुल बनाने के लिए टेंडर किया जा चुका है, दो अन्य पर बाकी है। उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि अन्य दोनों नदियों के उपर भी पुल बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द करें। उपायुक्त द्वारा पुतरार-रोरद के बीच पुल बनाने के कार्य का भी निरीक्षण किया गया।चापाकल ठीक कराने का निदेशउपायुक्त ने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में आये आम लोगों से भी बातचीत की। इस दौरान पेशरार निवासी बुधराम लोहरा ने उपायुक्त से बातचीत के दौरान बताया कि उनके घर के सामने का चापाकल खराब है। उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे बुधराम लोहरा के घर के सामने स्थित चापाकल जल्द ठीक करा दें ताकि उन्हें पेयजल व अन्य कार्यों के लिए पानी की समस्या नहीं हो। उपायुक्त ने पेंशन के रिक्तियों को जरूरतमंदो को प्राथमिकता देते हुए भरने, जरुरतमंदों का राशन कार्ड बनाने समेत अन्य निदेश दिए।उपायुक्त के भ्रमण कार्यक्रम में डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक सिन्हा, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी अमित बेसरा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, समाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक अलमल इंदु उरांव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार , आरईओ के कार्यपालक अभियंता मनमोहन झा व अन्य मौजूद थे।