जिले में बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए एहतियातन विद्युत विभाग की ओर से ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति बंद की गई है जिसके फलस्वरूप बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय कदम उठाते हुए लोगों को विशेष सोलर लाइट की सुविधा दी जा रही है।ज्ञात हो कि बाढ़ को देखते हुए जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में आपातकालिन स्थिति से निपटने हेतु एनडीआरएफ टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो लगातार भ्रमण कर लोगों तक राहत सुविधाएं पहुंचा रही है एवं निरंतर किसी भी समस्या में लोगों की मदद भी कर रही है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के 09BN NDRF के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार साही के दिशा निर्देशों पर इंस्पेक्टर ओ0पी0 गोस्वामी के नेतृत्व में आज एनडीआरएफ कि टीम द्वारा बाढ प्रभावित इलाकों में रांची की रोशनी सोलर लाइट का वितरण किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर ओ पी गोस्वामी ने बताया कि एनडीआरएफ टीम द्वारा बाढ प्रभावित इलाकों टोकरा, रामपुर दियारा क्षेत्रों में घर घर पहुँचाते हुए लोगो को लाइट का वितरण किया तथा पशुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए पशु चारे को बाढ वाले इलाकों में पहुंचाया गया।