34.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeCorona Updatesअब लॉक डाउन के नियम तोड़ने पर 2 साल तक जेल एवम...

अब लॉक डाउन के नियम तोड़ने पर 2 साल तक जेल एवम 1 लाख का जुर्माना लग सकता है

रांची – अब लॉक डाउन के नियम तोड़ने पर 2 साल तक जेल एवम 1 लाख का जुर्माना लग सकता है | हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड में सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. अब यदि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करेगा, तो उसे 2 साल तक जेल हो सकती है. साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ेगा.झारखंड की हेमन्त सोरेन की सरकार ने वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को संक्रामक रोग के रूप में लिया है. इसलिए राज्य में सभी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को 2 साल तक जेल की सजा भुगतनी होगी और एक लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा.स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन पर कोई भी निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लेंगे. कैबिनेट में इस विषय पर चर्चा हुई. मंत्रिपरिषद ने कोई भी निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है. हर पहलू पर विचार-विमर्श करने के बाद सीएम ही अंतिम निर्णय लेंगे।

Most Popular

Recent Comments