आज समाहरणालय स्थित सभागार में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ झारखंड विधान सभा की युवा कल्याण संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति की बैठक माननीय सदस्य विधायक गोमिया लंबोदर महतो एवं विधायक राजमहल अनंत ओझा के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त रामनिवास यादव ने सदस्यों का स्वागत करते हुए समीक्षा बैठक की शुरुआत की, जहां उन्होंने ज़िले में सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं जिले में अभी तक हुए योजनावार हुए प्रगति को सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया।समिति ने क्रमवार विभिन्न विभागों से संबंधित मामलों की प्रगति की जानकारी संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों से ली एवं जिले में संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रगति से संबंधित रिपोर्ट का आकलन किया।★इस क्रम में विधान सभा की युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति सदस्यों ने पथ निर्माण विभाग – पथ प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विद्युत (बिजली) विभाग, जिला पर्यटन विभाग (विशेष प्रमंडल), जिला खेलकूद विभाग, जिला आपूर्ति विभाग, पथ प्रमंडल विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामलों की विस्तार से समीक्षा की।★इस क्रम में उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर भी चर्चा की और कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने संचालित योजनाओं को ससमय संचालित करने एवं पूर्ण करना सुनिश्चित करने की बात भी कही।■दिए गए ज़रूरी दिशा निर्देश…..।★ समीक्षा बैठक के दौरान सदस्यों ने पेयजल आपूर्ति विभाग से जल मीनार एवं वाटर सोर्स की रिपोर्ट देने, आपदा एवं प्रबंधन विभाग से जिले में वज्रपात से हुई मृत्यु, सड़क दुर्घटना से हुई, मृत्यु सर्पदंश से हुई मृत्यु, नाव डूबने एवं अन्य आपदा से संबंधित हुए मृत्यु एवं मृत्यु के उपरांत परिजनों को मिले मुआवजे आदि से संबंधित निर्णय रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।★कारा से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जेल सुपरिटेंडेंट से कारा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की जिसमें उन्होंने कारा में हुए निर्माण एवं अन्य रिपोर्ट देने एवं पुलिस उपाधीक्षक से लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित डिटेल रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया।★पथ निर्माण विभाग से जिले में संचालित हो रहे योजनाओं की जानकारी ली एवं कहा गया कि वह 2015, 16, 17, 18 इत्यादि वित्तीय वर्ष में लंबित पड़ी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें एवं योजना अवधि में ना पूरी होने पर संबंधित एजेंसी पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।★इसी क्रम में विधायक राजमहल अनंत ओझा ने विशेष प्रमंडल से योजनाओं के चयन के विषय में आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कि योजनाओं की स्वीकृति के पश्चात शिलान्यास एवं उद्घाटन जनप्रतिनिधियों से कराना सुनिश्चित करें।★ इस बीच अनाबद्ध निधि योजनाओं पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया विधायक राजमहल ने मिर्जाचौकी से राजमहल तक एनएच_80 सड़क को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया साथ ही कन्हैया स्थान का सुंदरीकरण कराने मोतीझरना एवं साहिबगंज गंगा घाट की मरम्मती कराने का भी निर्देश दिया।★इस दौरान विधायक गोमियो लंबोदर महतो ने भू-अर्जन की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को भू अर्जन से संबंधित सभी मामलों का कैंप लगाकर निपटारा करने का निर्देश दिया।इसके अलावा बैठक में विभिन्न लंबित सड़कों को पूर्ण करने हेतु समय सीमा निर्धारित की, पुल पुलिया का निर्माण, अप्रोच पथ का निर्माण आदि की समीक्षा करते हुए निर्माण में उपयोग किए जाने वाले मटेरियल की क्वालिटी के विषय में समीक्षा की। आईटीडीए द्वारा संचालित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।