18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - खनन टाॅस्क फोर्स की बैठक आयोजित

साहिबगंज – खनन टाॅस्क फोर्स की बैठक आयोजित

उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला खनन टाॅस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।
★उपायुक्त ने ली जानकारी :
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव द्वारा पत्थर खनन,पत्थर ढुलाई, बंदोबस्ती की जानकारी ली गयी। इस दौरान उन्होंने अवैध खनन, गाड़ियों द्वारा अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही छापेमारी,प्रावधानों का उलंघन कर रहें क्रशर यूनिट पर की गयी कार्रवाई,प्रथमिकी दर्ज़ किये गाये अवैध पत्थर ढुलाई में लिप्त नावों, कितने सीटीओ तथा लाइसेंस रद्द किये गए हैं आदि की जानकारी ली।
■उपायुक्त ने दिए दिशा निर्देश :
बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि जिला खनन टाॅस्क फोर्स पत्थर खनन,पत्थर ढुलाई, आदि कार्यों का निष्पादन सही तरीके से करे एवं अनुमंडल राजमहल, अनुमंडल साहिबगंज,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, संबंधित क्षेत्र के फॉरेस्ट रेंजर एक एक इंस्पेक्टर प्रतिनियुक्त कर सभी क्रेशर यूनिट से प्रसार संबंधित काम करने वाले कर्मियों की जानकारी एवं अन्य विवरणी हेतु दिए गए फ़ॉर्म भरवाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि यह टीम प्रतिदिन सभी क्रशर यूनिट में फील्ड विजिट करेंगे एवं आवश्यक डाटा एकत्रित करेंगे।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा वैसे वाहनों जो पत्थर ढुलाई के दौरान गाड़ियों में त्रिपाल ढंक कर नहीं रखते हैं ऐसे में प्रदूषण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्हें पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित प्रावधान का उल्लंघन करने पर प्रावधान के अंतर्गत कार्रवाई करें एवं उनका चालान काटने का निर्देश दिया।

Most Popular

Recent Comments