26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - प्रज्ञा केंद्र संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित

साहिबगंज – प्रज्ञा केंद्र संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित

आज सिद्धू कान्हू स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को सरकारी कार्यों के निर्वहन एवं आम नागरिकों सुविधाएं प्रदान करने संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में स्टेट हेड द्वारा प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से सभी प्रखंडों/पंचायतों में उपबल्ध कराए जा रहे, बैंकिंग सुविधा, ई-स्टोर, पीएमजी-दिशा, डीजी-पे, सरकारी योजनाओ का सुगमतापूर्वक पहुँचाने आदि विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यशाला में बताया गया कि किसानों को ऋण माफी योजना के तहत ऋण माफ किया जाना है। जिसमें सभी प्रज्ञा संचालकों का ऋण माफी योजना में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्हें कहा गया की आप सभी संचालकों के पास किसान ऋण माफ़ी से सम्बंधित पंजीकरण आदि के लिए आए तो सर्वप्रथम बैंकों द्वारा भेजा गया एसएमएस चेक करें एवं इसके उपरांत डिजिटल सेवा पोर्टल पर उनका रजिस्टर कर रजिस्ट्रेशन कर उनके आधार नंबर एवं अन्य डिटेल्स को भरें तथा राशन कार्ड नंबर डालकर वैलिडेशन पर क्लिक करें। इसके बाद लाभुकों का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लेकर सभी लाभुकों का केवाईसी पूर्ण करें। कार्यशाला में उन्हें बताया गया कि वह अपने सीएचसी आईडी पर क्लिक कर ₹1 का भुगतान कर स्लिप लाभुकों को भी दें एवं रजिस्टर मेंटेन करें।सीएससी केंद्रों के माध्यम से पूरे देश मे सुगमतापूर्वक किस तरह से उपलब्ध कराया जाय इसकी जानकारी सभी सीएससी संचालको को दी गई।इसके अलावे सीएससी स्टेट हेड श्री शम्भू कुमार द्वारा बेहतर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालन हेतु इंडियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत किया गया।

Most Popular

Recent Comments